सरसों के तेल के रेट में आई भारी गिरावट, गरीब लोगों को मिली राहत:

in #punjab2 years ago

राज्य में शनिवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी में कमी आई है, इसकी वजह से पेट्रोल डीजल के रेट बहुत ही नीचे गिर गई हैं, पर बढ़ती महंगाई के दौर में सरकार के द्वारा एक और खुशखबरी दी जा रही है, वह यह है कि आसमान छूते सरसों के तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है, बच्चेदानी सरसों का तेल रेट पहले की बजाय कम होता जा रहा है.माना जा रहा है कि देश में सरसों के तेल की कीमतों में कम इन इंडोनेशिया से निर्यात खुल जाने के कारण हुई है, जबकि पिछले सप्ताह में तिलहन की कीमतों में भी कमी देखने को मिल रही थी, जिसकी वजह से कच्चे धागे सरसों के तेल में ₹40 प्रति गिरावट आई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ₹100 प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों के दानों में भी कमी आई है.

पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह 7515 से लेकर 7565 रुपए प्रति क्विंटल पर कीमतों में कमी हुई है, जैसे सरसों का तेल भी 15050 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है, बताया जा रहा है कि सरसों कच्चे दानों की कीमतें 2515 रुपए प्रतिदिन और पक्की धानी की कीमतें 2405 प्रति टिन पर बंद हुआ. आने वाले दिनों में कीमतों में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.IMG_20220527_094254.jpg

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।....todazsnews🙏🌹