गर्भ जांच के लेते थे 25,000, सेहत विभाग ने 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार:

in #punjab2 years ago

जिला प्रोग्राम अफसर इंदरजीत सिंगला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऊपली रोड पर एक घर में गर्भ जांच होती है
सेहत विभाग की टीम ने पुलिस के साथ रेड कर ऊपली रोड स्थित एक घर में गर्भ जांच कर रही दो महिलाओं सहित तीन लोगों को काबू किया है। घर से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद की गई है जिसे जब्त कर लिया गया है। विभाग का दावा है कि आरोपी गर्भपात की जांच करने के नाम पर एक महिला से 25000 रुपए लेते थे। पुलिस ने अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

जिला प्रोग्राम अफसर इंदरजीत सिंगला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऊपली रोड पर एक घर में गर्भ जांच होती है। कई दिन रेकी करने के बाद एक फर्जी ग्राहक तैयार किया गया जिसे उक्त महिला के पास भेजा गया। महिला ने उसे चेकअप के लिए बुधवार का समय दिया। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर उपली रोड स्थित फायरब्रिगेड के सामने एक घर में भेजा। महिला को 25 हजार रुपए देकर भेजा गया था। सभी के नंबर नोट किए गए थे। जब महिला पैसे लेने लगी तो टीम ने रेड की।IMG_20220527_171532.jpg