बोवनी के लिए नहीं मिल रहा नहर का पानी नहर के आखिरी छोर तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की मांग:-नैनपूर

in #nainpur2 years ago

नैनपुर:-किसानों को बोनी के लिये समय पर पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान कुपित हैं। नहर के आखिरी छोर तक पानी पहुंचाने की मांग किसान कर रहे हैं। गोझी के किसानों ने पूर्व जल उपभोक्ता संथा अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी के साथ किसानों को सिंचाई हेतु नहर से पानी ना मिलने के कारण नहर में मौके पर जाकर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के साथ बातचीत की। धतूरा निवास जामगांव गोंझी इटका में खेतों तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने की मांग की। बताया गया कि हीरापुर में क्रॉस गेट के बंद होने के कारण नहर की टेल तक पानी नही पहुँच पा रहा है। । किसानों का कहना है कि अगर अगले दो दिन में पानी सिंचाई हेतु गोंझी नैनपुर तक नही पहुंचता है तो किसान आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। जगह जगह किसानों के द्वारा बीच नहर को बांध कर पानी लेने के कारण पानी नीचे के किसानों को नही मिल पाता है। किसानों को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई । साथ ही कहा गया कि जो इसका पालन नहीं करेगा उस पर उसके विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी। मौके पर पूर्व जल उपभोक्ता गोंझी अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी एरिगेशन ई श्री कुशराम एसडीओ श्री धुर्वे एसडीओ क्रमांक दो सब इंजीनियर श्री राय सब इंजीनियर बघेल सुपरवाइजर श्री सोनी और क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। मांगो का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।IMG-20221130-WA0008.jpg

Sort:  

Please like my news sir

Kar diya sirji