टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली के बड़े रिकॉर्ड को सैम कुर्रन ने तोड़ा

in #wortheum2 years ago

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद सैम कुर्रन को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला । उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में सैम से पहले सबसे कम उम्र में प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे।
Screenshot_20221020-215017~2.png
सैम अब उनसे आगे निकल गए। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब 25 साल 152 दिन की उम्र में जीता था। सैम कुर्रन ने इस खिताब को 24 साल 163 दिन की उम्र में जीत लिया और कोहली से आगे निकल गए।

टी 20 वर्ल्ड कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी-

24 वर्ष 163 दिन - सैम कुर्रन

25वर्ष 152 दिन - विराट कोहली
Screenshot_20221116-170533~2.png
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में सैम ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे जिसमें मो. रिजवान, शान मसूद और मो. नवाज का विकेट शामिल था। वहीं इस टूर्नामेंट में सैम कुर्रन ने कुल 13 विकेट लिए थे और इंग्लैंड के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव