Rajasthan Political Crisis Live: कांग्रेस विधायकों पर हुआ एक्शन तो पड़ेगी बड़ी फूट! नई पार्टी बना सकते हैं MLA- सूत्र

in #wortheum2 years ago

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच गहलोत गुट के विधायकों इस्तीफा देने की बात कह दी है. वह स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंच गए हैं.
https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-political-crisis-live-updates-ashok-gehlot-sachin-pilot-congress-mlas-gudha-jaipur-news-2223969
सचिन पायलट पार्टी का वफादार सिपाही- कांग्रेस नेता खिलाड़ी लाल बैरवा
कांग्रेस नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि एक बच्चे से भी पूछेंगे तो वह भी बता देगा कि इतना कुछ होने के बाद कुछ गुंजाइश नहीं बनती (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनने की). सचिन पायलट पार्टी का वफादार सिपाही है. सब (विधायक) आलाकमान के साथ है.
विधायकों पर कार्रवाई से पड़ सकती है बड़ी फूट
सूत्रों का दावा है कि राजस्थान में कांग्रेस के बागी विधायकों पर कार्रवाई की सूरत में राजस्थान कांग्रेस में बड़ी फूट पड़ सकती है और कुछ विधायक मिलकर आने वाले दिनों में नई पार्टी भी बना सकते हैं.