स्काउट बच्चों द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्य अत्यंत प्रशंसनीय - वेदप्रकाश द्विवेदी

in #scout2 years ago

पाली(हरदोई)- सेठ बाबू राम भारतीय इंटर कॉलेज पाली के स्काउट गाइड बच्चों के द्वारा आयोजित पंचदिवसीय निःशुल्क पेयजल शर्बत शिविर लगाकर राहगीरों की निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा शिविर का गुरुवार को समापन हो गया ज्ञात हो कि यह निःशुल्क जल शिविर गत 14 मई से बस अड्डा चौराहा रूपापुर बस प्रतीक्षालय पर प्रत्येक वर्ष तपती गर्मी के चलते विभिन्न स्कूलों के इन स्काउट गाइड बच्चों द्वारा मई,जून के महीनों में जगह जगह निःशुल्क जल शिविर का आयोजन करते हैं और राहगीरों को जल पिलाते हैं इसी क्रम में चल रहे इस निःशुल्क जल/शर्बत शिविर के पंचम दिवस पर समापन अवसर पर अतिथियों में प्रधानाचार्य वेदप्रकाश द्विवेदी, सेवानिवृत्त अध्यापक विजय कुमार मिश्र, स्काउट मास्टर व नेहरू युवा मंडल पाली अध्यक्ष प्रशान्त कुमार'पी.के.', शिविर संचालक भारतीय इंटर कॉलेज प्रभारी स्काउट मास्टर विजय कुमार यादव, लिपिक संतोष कुमार पाण्डेय, आशीष यादव, अवधेश यादव आदि रहे। जल शिविर संचालक स्काउट प्रभारी विजय यादव ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड्स दीपक, रानू, सत्यम, शोभित, दिव्या, दीक्षा, भावना पाण्डेय आदि ने शर्बत वितरण किया।IMG-20220518-WA0019.jpg