Amarnath Yatra 2022: पवित्र गुफा के यात्रियों को निराशा, भारी भूस्खलन बना रोड़ा, यात्रा फिर स्थगित

in #punjab2 years ago

भारी बारिश ने जम्मू कश्मीर में मचाई तबाही
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बीच चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में डीसी जम्मू ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों तटीय इलाकों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। चिनाब के आसपास रिहायशी इलाकों में रहने वालों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है।लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन के बीच यात्रियों को निराश होना पड़ा। रामबन में भारी भूस्खलन के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश की वजह से पवित्र गुफा अमरनाथ की ओर रवाना होने यात्रियों के जत्थे को रोक दिया गया है। मौसम साफ होने की प्रतीक्षा की जा रही है।

खतरे को देखते हुए अब यात्रियों से बेस कैंप वापस लौटने को कहा गया है।xamarnathyatra4-1659036030.jpg.pagespeed.ic.220WNEMHBm.jpg

amarnathyatra5-1659036039.jpg