खाद्य संकट से लड़ रहे देशों की ओर भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1.8 मिलियन टन गेंहूं किया निर्यात

in #punjab2 years ago

दूनियाभर के कई देश इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच भारत ने इन देशों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल भारत ने गेंहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन कुछ देशों ने भारत से इसको लेकर अपील की जिसके बाद भारत की ओर से 1.8 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया है। तकरीबन एक दर्जन से अधिक देशों को भारत ने मदद करते हुए उन्हें गेंहूं का निर्यात किया है। जिस तरह से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है उसकी वजह से वैश्विक खाद्य संकट का खतरा कई देशों में है, जिसकी वजह से उत्पादों के दाम काफी बढ़ गए हैं।thumb-collage-1655786544.jpg