गांधी परिवार के छत्र में नहीं समा रहे छत्रप! राजस्थान में भी दिखेगा पंजाब एपिसोड

in #politics2 years ago

कांग्रेस में हाईकमान कल्चर कमजोर होता दिख रहा है और यही वजह है कि पंजाब से लेकर राजस्थान तक में पार्टी गहरे संकट में फंसती दिख रही है। मुख्यमंत्रियों को चुनने से लेकर उन्हें बीच कार्यकाल में बदलने तक कांग्रेस को बड़े संकट का सामना कई राज्यों में करना पड़ा है। इसके चलते हाईकमान की शक्ति और उसके फैसलों पर भी सवाल उठे हैं। स्थानीय स्तर पर महत्वाकांक्षा और दो गुटों के बीच मुकाबले ने सत्ता के हस्तांतरण को कांग्रेस के लिए हमेशा ही चुनौती बनाया है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भी ऐसे ही संकट में फंसती दिख रही है। कुल 82 विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया और विधायक दल की बैठक में भी नहीं पहुंचेrajasthan_congress_crisis_will_the_high_command_still_hand_over_the_command_of_congress_to_ashok_geh_1664150857.jpg