एसडीएम से शिकायत के बाद हुआ किसानों की समस्या का निदान ,नहर के अंतिम छोर तक पहुंचा पानी:-नैनपुर

in #nainpur2 years ago

नैनपुर:-किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिये समय पर नहर का पानी नही उपलब्ध हो पा रहा था जिसकी शिकायत क्षेत्र के किसानों ने नैनपुर एस डी एम सुश्री प्रियंका वर्मा से की थी। इस शिकायत को संज्ञान में लेकर एस डी एम द्वारा त्वरित पहल की गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया । जाहिर है कि बोनी के समय अलीपुरए धतूराए समनापुरए बर्राटोलाए गौझी सहित इटका और नहर के अंतिम छोर के आसपास के खेतों में नहर के पानी की समस्या बनी हुई थी। नहर के अंतिम टेल तक पानी ही नही पहुंच पा रहा था। किसान लगातार इसकी मांग कर रहे थे। एस डी एम सुश्री वर्मा ने किसानों से बात की। साथ ही पानी नहर के अंतिम छोर तक तत्काल पहुँचे इसकी कवायद को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। अब क्षेत्र के किसानों में राहत है। नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुँचने से बोनी और अन्य खेती के कार्य के लिये किसानों को नहर का पानी उपलब्ध है। एस डी एम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सतत मानीटरिंग करते रहने के भी निर्देश दिये। जसमे कहा गया कि यदि को बांध बनाकर या नहर काटकर पानी को रोकता है। जिससे यह समस्या बनती है तो तत्काल कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही रोजाना कितना पानी किस क्यूसेक मात्रा में बांध के माध्यम से नहर में छोड़ा जा रहा है। इसकी सूचना अनुविभाग कार्यालय को नियमित प्रदाय की जाये।
26_08_2021-25_ghotiya_2.jpg