IND vs BAN 1st ODI: केएल राहुल ने कैच टपकाया, टीम इंडिया ने मैच गंवाया, बांग्लादेश की रोमांचक जीत

in #mumbai2 years ago

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ने अपना पहला ही वनडे मैच 1 विकेट से गंवा दिया है. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में नाबाद 38 रन बनाने वाले और एक विकेट लेने वाले मेहदी हसन मिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. राहुल ने मिराज का आसान कैच छोड़ा था...IND vs BAN 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम की बांग्लादेश दौरे पर खराब शुरुआत हुई है. तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ बांग्लादेश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा.केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान सा कैच छोड़ा था. इसके बाद ही नंबर-8 पर बैटिंग करने आए मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाते हुए मैच जिताया.

यदि राहुल यह कैच लेते तो बांग्लादेश ऑलआउट हो जाती और टीम इंडिया यह मैच आसानी से जीत सकती थी. इस दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 186 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी. टीम के लिए केएल राहुल ने ही फिफ्टी लगाई. इसके बाद लगा कि गेंदबाजी में भारतीय प्लेयर कमाल दिखाएंगे, लेकिन यह उम्मीद भी बेमानी साबित हुई. शुरुआत में थोड़ी देर जरूर भारतीय गेंदबाजों ने चार विकेट लेकर दम दिखाया था, लेकिन छोटा टारगेट होने के कारण वह भी बेबस नजर आए. इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 46 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी.सिराज-शार्दुल के दो विकेट ने कराई थी वापसी

187 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 128 रन था. यहां से शार्दुल ठाकर और मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की वापसी कराई. 35वें ओवर की आखिरी बॉल पर शार्दुल ने महमुदुल्ला को LBW आउट किया. फिर 36वें ओवर की पहली ही बॉल पर सिराज ने मुश्फिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए. यहां से बांग्लादेश टीम जरा भी संभल नहीं सकी थी. टीम ने 136 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे.राहुल का कैच छोड़ना ही रहा टर्निंट पॉइंट

मगर यहां से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला और नाबाद 38 रन बनाते हुए मैच जिताया. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ नाबाद 51 रनों की पार्टनरशिप की. मगर एक समय जब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी, तब मेहदी हसन ने हवा में शॉट खेला था. इस हवाई शॉट के नीचे विकेटकीपर केएल राहुल थे और आसान कैच भी लग रहा था. मगर राहुल ने यह कैच छोड़ दिया. यदि राहुल यह कैच लेते, तो टीम इंडिया 31 रन से मैच जीत गई होती. उस वक्त भारतीय टीम को एक ही विकेट की तलाश भी थी. बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए. जबकि कुलदीप सेन और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता मिली.

india-vs-bangladesh-1-sixteen_nine_0.jpg

Sort:  

👍