सराहनीय कार्य मंडला पुलिस का चंद घंटों में अपहृता:-मंडला

in #mandla2 years ago

मंडला:- मंडला जिले के थाना अंतर्गत बम्हनी थाने मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 21.11.22 को अपहर्ता के परिजनो द्वारा थाना बम्हनी में उपस्थित आकर पृथक रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की प्रार्थी एवं प्रार्थिया की भांजी एंव बहन दिनांक 21.11.22 को घर से स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी जो शाम रात तक घर वापस नही आयी है। जिन्हें संदेह है कि उनकी नाबालिक बालिकाओ को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर परिजनों की अभिरक्षा से बिना अनुमति के ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना बम्हनी से पृथक अप.क्रं. 697/22, 698/22 धारा 363 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला गजेन्द्र सिंह कंवर के द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री आंकाक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन मे निरीक्षक नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी जिला मण्डला के द्वारा अज्ञात आरोपी एवं अपहृताओं की तलास पता साजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की जाकर सायबर सेल की मदद से अपहृता के मोबाईल नंबर की लोकेशन प्राप्त कर अपड़ताओ की लोकशन बिलासपुर (छत्तीसगढ़) प्राप्त होने पर गठित टीम को बिलासपुर रवाना किया गया जहां अपहृता वालिकाओं को वार्ड क्रं. 20 सिंधी कालोनी बिलासपुर जिला बिलासपुर राज्य छत्तीसगढ़ से दस्तयाब किया जाकर अपहृताओं को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरी. श्री. नीलेश दोहरे, उनि वकार खान, सउनि ज्ञानेश्वर ईडपाचे, आर. क्र. 363 सुरेश भटेरे, आर. क्र. 238 कुनाल, आर. क्र. 621 ओमप्रकाश, आर. क्र. 664 तेवेन्द्र, म.आर.क्र. 697 महेश्वरी, चालक प्र. आर. 52 जितेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
609532-mp-mandla-news.webp