खजाने के अकेले मालिक नहीं पार्थ चटर्जी, असली वाले बता दो नाम; मिथुन चक्रवर्ती ने कसा तंज

in #m2 years ago

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से बुधवार को भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद विवाद और बढ़ गया है।पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे अपार्टमेंट से मिले 28 करोड़ रुपए ने आग में घी डालने का काम कर दिया है। इस बीच गुरुवार को अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्थ चटर्जी से घोटाले में शामिल लोगों और पैसे के असली मालिक का नाम उजाकर करने की अपील की।IMG_20220728_175937.jpg
मिथुन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि पार्थ चटर्जी के पास सारे पैसे हैं। मिथुन ने अंदेशा जताते हुए कहा कि जो पैसा बरामद हुआ है वो किसी और का था, पार्थ चटर्जी उस पैसे का संरक्षक रहा होगा, उसे मुंह खोलना चाहिए। जेल में सफर क्यों करना?प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता के पहले फ्लैट से 21 करोड़ रुपए की बरामदी के कुछ दिन बाद दूसरे अपार्टमेंट से पैसे के साथ-साथ 5 किलो सोना और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बरामद पैसे को गिनने में 10 घंटे का समय भी लगा। अधिकारियों के मुताबिक अपार्टमेंट के शौचालय से भारी मात्रा में पैसा बरामद किया गया है।

Sort:  

Bahut khoob👌👌👌

like my news too