अस्पताल में दवा मौजूद फिर भी महिला चिकित्सक लिख रही बाहर की दवाएं

in #hardoi2 years ago

IMG-20221202-WA0146.jpg

हरदोई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इतनी सख्ती के बाद भी चिकित्सक सुधरने का नाम नही ले रहे है। देर से आना जल्दी भागना, दवाये बाहर से लिखना इन सब बातों पर कोई पावंदी नही लग पा रही है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिलग्राम में तैनात महिला चिकित्सक रोजना बाहर की दवा लिखती है जबकि चिकित्सालय में दवाये मौजूद है।

चिकित्सकों की मनमानी के कारण स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हैं, फिर भी मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने के लिए लिखी जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो चिकित्सकों ने मेडिकल स्टोर संचालको से सांठगांठ कर मिलीभगत से अस्पताल में कमीशन का खेल खेला जा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा कमीशन के लालच में रोगियों को पर्ची के पीछे बाजार की दवाएं लिखी जा रही हैं। रोगियों द्वारा बाजार की दवाएं नहीं लिखने का आग्रह करने पर चिकित्सक द्वारा सही नहीं होने का झांसा दिया जाता है। बाजार से लिखी दवाएं लाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के लिए आए रोगी ने बताया कि यहां रोगियों का शोषण हो रहा है। रोगी को एक हजार तक जांच दवाओं के नाम पर खर्च कराए जा रहे हैं। वहीं चिकित्सकों द्वारा दवा जांच नहीं कराने पर बीमारी से खतरा पैदा होने से अंदेशा होने का झांसा दिया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा बाजार से दवा लाने के लिए रोगी पर्ची के पीछे ही दवा लिखी जा रही है।