दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

in #gogri2 years ago

गोगरी रणवीर – रविवार को गोगरी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित तथा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विभा कुमारी, द्वितीय थानाध्यक्ष रणजीत कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विभा कुमारी ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विभा कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी.यदि कीसी के द्वारा कोई अफवाह फैलाया जाता है तो मेला कमिटी के सदस्य और मौजूद लोग पहले मामले को सत्यापित करें और इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दें ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.इस मौके पर मौजूद मेला कमिटी के सदस्य और गणमान्य लोगों नें अपनी-अपनी राय को संबोधित कर व्यक्त किया है.मौके पर मौजूद गणमान्य लोग.jpeg