39 दल के 150 चिकित्सकों ने 4774 पशुओं को टीके लगाए

in #doctors2 years ago

IMG_20190919_095656-990x557.jpg
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर पशुपालन एवं डेयरी विभाग डिंडोरी के सौजन्य से जनजाति कल्याण केन्द्र महकोशल बरगांव के द्वारा विकासखण्ड शहपुरा के 32 ग्रामों में वृहद टीकाकरण संपन्न हुआ। जहाँ पर डिंडोरी एवं जबलपुर के विशेषज्ञो के द्वारा टीकाकरण किया गया। यहां पर सभी ग्रामो मे दल रवाना हुये जहाँ हजारों पशुओं का टीकाकरण, शल्यक्रिया उपचार, बधियाकरण एवं गोवंश पालकों को दवा वितरण किया गया। टीकारण कार्यक्रम में गुरूवार को 32 ग्राम लाभांवित हुये और कुल 4774 पशुओ का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 522 पशुओ का इलाज किया गया तो 5 पशुओ की शल्य चिकित्सा की गई। इस दौरान 39 दल के 150 चिकित्सको के द्वारा टीकाकरण कार्य किया गया। कार्यक्रम में डॉ अनुकूल पाठक डिप्टी डायरेक्टर डिंडोरी, डॉक्टर विनोद कुमार वाजपेई ज्वाइन डायरेक्टर वेटरनरी जबलपुर, डॉक्टर आदित्य मिश्रा डीन स्टूडेंट वेलफेयर नानाजी देशमुख वेटरनरी यूनिवर्सिटी जबलपुर, डॉक्टर सुनील कांत बाजपेई, डॉ आर एन कुसरे उपसंचालक मंडला, जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल अध्यक्ष मनोहर लाल साहू, जाम सिंह प्रकाश झारिया, एम एल साहू सहसचिव, आर एस साहू सदस्य, डॉ एस के बाजपेयी, गौ शाला समिति के आईएसएल परस्ते, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, एसएल विश्वकर्मा डॉ आदित्य मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याणए डॉ राजेश कुमार शर्मा, अधिष्ठाता महाविद्यालय डॉ सुनील कुमार नायक, डॉ देवेंद्र गुप्ता, डॉ बबिता दास, डॉ मोहन सिंह डॉ विनोद बाजपेयी संयुक्त संचालक पशुपालन एव डेयरी विभाग जबलपुर एवं सहयोगी चिकित्सक रहे उपस्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर पशुपालन एवं डेयरी विभाग डिंडोरी उपस्थित रहे।