अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत।

in #balram2 years ago

IMG-20221107-WA0175.jpg

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति आदि लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
IMG-20221107-WA0182.jpg

16 जनपदों के खिलाड़ियों में जनपद बलरामपुर का नाम रोशन करने वाले एकल विद्यालय अभियान के बच्चों जीता प्रथम स्थान 45 किलो भार वर्ग के संजय तिवारी व प्रथम स्थान सुहानी ऊंची कूद बाल वर्ग व प्रथम स्थान राकेश ऊंची कूद मे बलरामपुर का इन सभी बच्चों ने बहराइच में जाकर नाम रोशन किया
IMG-20221107-WA0177.jpg

कबड्डी में लखनऊ,लंबी कूद में हरदोई और सीतापुर अव्वल,दौड़ में अयोध्या गोंडा सीतापुर गोरखपुर ने बाजी मारी।
IMG-20221107-WA0178.jpg

बहराइच शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम मे चल रहे एकल अभियान द्वारा आयोजित सम्भागीय अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ इस मौके पर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर गैर जनपद के खिलाड़ियों ने अपने दमखल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ महामंत्री महोदय ने खेल के महत्व तथा इसमें अभियान के देशव्यापी कार्यक्रमों व् उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा यदि खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इन्डिया समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी रहे जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कहा खेल से मानसिक व् शारीरिक दोनों का विकास होता है,टीम भावना विकसित होती है जो छात्र के आगे जीवन में कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों में काम आती है पहले खेल को अनावश्यक समझकर महत्त्व नहीं दिया जाता था किन्तु अब इसमें उज्जवल कैरियर की संभावनाएं बढ़ गयी हैं और देश इसमें उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय ने विजयी खिलाडियों को मैडल व् पुरस्कार से सम्मानित किया कबड्डी में पहला स्थान लखनऊ की टीम ने प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ की बालिका शिशु वर्ग में सीतापुर की काजल, 50 मीटर में अयोध्या की अंशिका प्रथम रही बालक वर्ग मे गोंडा के रूद्र प्रताप ने 400 मीटर मे और गोरखपुर के मंगेश ने 600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया लम्बी कूद बालिका वर्ग मे हरदोई की संध्या तथा बालक वर्ग मे सीतापुर का अंकित प्रथम रहे कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश ने किया तथा शीतल प्रसाद अग्रवाल, कृष्ण मोहन गोयल,धर्मेंद्र सिंह, बलरामपुर से रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय अभियान युवा समिति, रमेश चन्द्र तिवारी,शम्भू सिंह, लवकुश सिंह,राजकुमार,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,देव नारायण, मालिक राम,राम नरायण,बृजेश सिंह,ओम प्रकाश,राकेश कुमार जसवंत कुमार,ने इस भव्य कार्यक्रम मे सहयोग व् उपस्थिति प्रदान किया।