*ओम हॉस्पिटल में कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण कर मरीज को दुसरे दिन ही चलाया।

in #aklera2 years ago

Screenshot_2022_1202_170830.pngअकलेरा।अकलेरा स्थित ओम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन।अस्पताल के निदेशक एवं सीनियर हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओ पी मीणा ने बताया की मध्यप्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र के भवानीपुरा गांव निवासी धुलीबाईं को परिजन फ्रैक्चर होने पर दिखाने के लिए लाए थे।अस्पताल में जांच के दौरान मरीज की कूल्हे के जोड़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की बात पता लगी।ऐसी परिस्थिति में कूल्हे के पूरे जोड़ को ही प्रत्यारोपित किया जाता है।परिजनों की सहमति से जोड़ प्रत्यारोपण किया गया।मरीज की उम्र अधिक होने के कारण ऑपरेशन में जान का भी जोखिम रहता है।लेकिन अस्पताल की टीम ने बहुत ही कुशलतापूर्वक सफल ऑपरेशन किया।ऑपरेशन में अस्पताल के निश्चेतक डॉ सीमा गुप्ता एवं ओटी असिस्टेंट ज्ञान सिंह,मोहन तंवर,ब्रिज गोपाल मीना,अशोक,रामविलास का विशेष सहयोग रहा।वहीं हम आपको बताना चाहूंगे की अकलेरा के ओम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में अब सभी तरह के जटिल ऑपरेशन होने लगे हैं।जिससे मरीजों को कोटा,जयपुर अथवा अहमदाबाद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।यह अकलेरा का एकमात्र ट्रॉमा सेंटर है।पहले अकलेरा में ट्रामा सेंटर नहीं होने की वजह से मरीजों को झालावाड़ कोटा जाने की जरूरत पड़ती थी।अब मध्यप्रदेश के मरीजों को ट्रामा सेंटर खुलने से बहुत फायदा मिला है। और लगभग 2 साल में 2 हजार से ज्यादा सर्जरी हो चुकी है।