नकली ई.डी. अफसर पर पुलिस ने कसा शिंकजा, पूर्व कांग्रेस MLA से मांगे थे करोड़ों

in #delhi2 years ago

पंजाब के पूर्व विधायक नवतेज चीमा को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने फर्जी ई.डी. अफसर बनकर 3 करोड़ रुपए मांगे थे। पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को तलवंडी चौधरियां पुल के पास दबोच लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी का भाई भी नेताओं को फोन करके पैसे वसूलता था, जो इस समय जेल में बंद है।

जानकारी देते हुए कपूरथला के एस.एस.पी. ने बताया कि पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल करके खुद को ई.डी. अधिकारी बता रहा। आरोपी विधायक को क्रिमिनल केस में फंसाने की बात कर रहार था यहीं नहीं उक्त मामले से निकलवाने में मदद करने के एवज में दबाव बनाकर 3 करोड़ रुपए की मांग भी कर रहा था। इसके चलते एस.पी. डी व डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।2022_8image_18_14_174240584ed.jpgपुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए तलवंडी चौधरियां पुलके पास आरोपी को दबोच लिया यहां वह पैसे वसूलने के लिए आया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन शर्मा निवासी मोहल्ला नेहरू कॉलोनी मजीठा रोड अमृतसर के रूप में हुई है जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी और कितने राजनीतिक नेताओं से पैसे वसूले हैं। इस मामले और कौन कौन शामिल जांच की जा रही है।