यूपी में वाल्मीकि समाज की शादी में 60 पुलिसवालों की तैनाती का पूरा मामला क्या है- ग्राउंड रिपोर्ट

in #yavatmal2 years ago

_127820252_gujshadi.jpg.webpबीते शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले की गुन्नौर तहसील के गांव लोहामई में हुई एक शादी इन दिनों सुर्ख़ियों में है. ऐसा इसलिए है क्योंकि गांव के राजेंद्र उर्फ़ राजू वाल्मीकि की बेटी रवीना की शादी में क़रीब 60 पुलिसकर्मी शामिल हुए.

ये पुलिसकर्मी किसी बुलावे पर यहां नहीं आए थे बल्कि इसलिए आए थे ताकि रवीना की शादी में गांव में बारात चढ़त और दूल्हे की घुड़चढ़ी के दौरान कोई व्यवधान पैदा न कर सके.

राजू वाल्मीकि ने 31 अक्तूबर को पुलिस अधीक्षक (संभल) को एक शिकायती पत्र सौंपा था. उन्होंने लिखा था कि 25 नवंबर को उनके गांव में बेटी की शादी है, लेकिन सजातीय लोग गांव में दूल्हे की बारात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं.

इस शिकायत के बाद संभल के ज़िला पुलिस अधिकारी चक्रेश मिश्र ने संज्ञान लेकर सीओ आलोक कुमार को मामले को देखने को कहा. संभल के एडिशनल पुलिस अधीक्षक श्रीश श्चंद्र ने बताया, "इस बारे में शिकायत मिली थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि कोई विरोध कर सकता है, लेकिन विरोध जैसी कोई बात नहीं दिखी. पूरे गांव में बारात चढ़ी और विवाह ख़ुशी के साथ संपन्न हुआ."