महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

in #wortheumnews2 years ago

महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग बाल विकास विभाग में पोषण आहार परिवहन के नाम पर दो हजार करोड़ घोटाले का मामला
IMG_20220909_132118.jpg

डिंडौरी में शुक्रवार को महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष , महिला कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँच कर मध्यप्रदेश में टेक होम राशन परिवहन में लगभग दो हजार करोड़ घोटाला मामले के उजागर होने पर मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी राम जी साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में लगभग दो हजार करोड़ का टेक होम राशन परिवहन घोटाला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर किया गया है।मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन वो ऐसे करेंगे नहीं इसीलिए राज्यपाल से ज्ञापन के द्वारा मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके पद से बर्खास्त कर मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। ज्ञापन में उल्लेख कि म.प्र. के महालेखाकार ने 38 पन्नों की मीडिया में प्रकाशित एक गोपनीय रिपोर्ट में महिला बाल विकास विभाग में हुआ यह घोटाला उजागर किया है, रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने 2021 तक 4.05 मीट्रिक टन टेक होम राशन का वितरण किया और 1.35 करोड़ लाभार्थियों पर 2393.21 करोड़ रूपये खर्च किए गए है। रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया है कि जिन ट्रकों से राशन ट्रांसपोर्ट करने का दावा किया गया है वे ट्रक थे ही नहीं और उनके नंबर मोटरसाइकिल, कार, ऑटो रिक्शा और दूसरे छोटे वाहनों के निकले, इनमें से कोई नंबर पाया ही नही गया, इसी तरह बाडी, धार, मंडला, रीवा, सागर और शिवपुरी के 6 प्लांटों में बड़े पैमाने पर राशन की सप्लाई दर्शाई गई हैं जबकि जांच में पता चला है कि इन प्लांटों में राशन का स्टॉक ही नहीं था ।जिन जिलों की जांच कर ली गई हैं उनके अलावा बाकी जिलों की स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा जांच किये जाने चाहिए।, यह घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ।महिला कांग्रेस मांग कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके पद से बर्खास्त कर मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए क्योंकि अगर मुख्यमंत्री अपने पद पर बने रहते हैं तो किसी भी एजेंसी के लिए स्वतंत्र जांच करना आसान नहीं होगा और जांच में जो भी दोषी पाये जाये उन पर वैधानिक कार्यवाही किया जायें इस अवसर पर महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमति संगनी बाई, जुगरी बाई, रंजना, सलमा अली, प्रभादेवी, गुलवसिया बाई, मालती कुलेश, कुंजलता सांडिया एवं अन्य महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उपस्थित रहीं।