Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, सिर्फ इतना सामान ही साथ लेकर कर सकते हैं सफर, जानें क्या है नियम

in #wortheumnews2 years ago

Indian Railways Luggage Rules: भारतीय रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्कों में भारतीय रेलवे की गिनती की जाती है। अपने यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है, ताकि यात्रा करते समय उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अक्सर ट्रेन में जब भी हम सफर करते हैं उस दौरान हम अपने साथ सामान को कैरी करते हैं। वहीं इस बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सामानों को कैरी करने को लेकर एक खास नियम को बना रखा है। अगर आप भारतीय रेलवे द्वारा तय किए गए नियमों से ज्यादा वजन के सामानों को लेकर जाते हैं। इस स्थिति में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -भारतीय रेलवे ने इसको लेकर एक खास नियम को बना रखा है। नियमों के अंतर्गत आप 40 से लेकर 70 किलोग्राम तक के लगेज को लेकर ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार अगर आप ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर कर रहे हैं। ऐसे में आप अपने साथ 40 किलोग्राम वजन के सामानों को लेकर सफर कर सकते हैं।वहीं अगर आप एसी टू टियर में सफर कर रहे हैं। इस स्थिति में आप अपने साथ 50 किलो के वजन को लेकर सफर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे हैं। इस स्थिति में आप अपने साथ 70 किलोग्राम वजन के सामानों को लेकर सफर कर सकते हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने एक ट्वीट में जरूरत से ज्यादा सामानों को अपने साथ न ले जाने की सलाह दी थी। अगर आप अपने साथ ज्यादा सामान लेकर जा रहे हैं, तो इस स्थिति में आप लगैज वैन को बुक करा सकते हैं।
Screenshot_2022_1205_084507.jpg