दिलचस्प हुई कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस, दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे चुनाव

in #wortheumnews2 years ago

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव दिलचस्प हो गया है. शशि थरूर के बाद अब सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत... https://www.aajtak.in/india/politics/story/digvijay-singh-will-fight-congress-president-election-ntc-1545995-2022-09-28aajtak hindi news

Hindi News
भारत
राजनीति
दिलचस्प हुई कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस, दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव दिलचस्प हो गया है. शशि थरूर के बाद अब सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसपर अभी संशय बना हुआ है.

दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे
दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे

मौसमी सिंह
मौसमी सिंह
नई दिल्ली,
28 सितंबर 2022,
(अपडेटेड 28 सितंबर 2022, 4:14 PM IST)
Follow us:
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. अब सामने आया है कि दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. वह जल्द ही चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. फिलहाल दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा ले रहे थे. अब वह आज रात तक दिल्ली वापस आएंगे. फिर कल वह नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

इससे पहले तक कांग्रेस मुखिया के चुनाव की रेस में शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम सामने आ रहा था. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर मचे बवाल के बाद अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है. दूसरी तरफ शशि थरूर की उम्मीदवार पक्की मानी जा रही है. वह 30 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन करने वाले हैं.

वैसे, चुनाव के लिए जितने भी उम्मीदवार होंगे सब 30 सितंबर को ही नामांकन कर पाएंगे. क्योंकि चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर मधुसूदन मिस्त्री कल दिल्ली में नहीं होंगे.

सम्बंधित ख़बरें
अशोक गहलोत (फाइल फोटो- पीटीआई)
चुनावी फंड से जुड़ा गहलोत का वो किस्सा, रातोरात बना दिया था दिल्ली दरबार का फेवरेट
सोनिया गांधी और अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
गहलोत को क्लीन चिट, सहयोगियों को नोटिस, संभलकर चल रही कांग्रेस
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के सियासी घमासान से गुजरात में कांग्रेस पर क्या होगा असर?
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
पंजाब से कैसे अलग है राजस्थान का संकट, गहलोत-पायलट में बनेगी बात?
लालू यादव बोले- पीएफआई की तरह आरएसएस पर लगे प्रतिबंध
PFI बैन पर बोले लालू यादव- RSS पर भी लगे प्रतिबंध
कुछ और नामों पर भी है चर्चा

ADVERTISING

थरूर, गहलोत के अलावा अध्यक्ष पद की रेस में मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल का नाम भी सामने आ रहा था. इस लिस्ट में दिग्विजय सिंह का भी नाम था, जो अब पक्का हो गया है.

दिग्विजय सिंह का पलड़ा कितना भारी?

दिग्विजय के पास लंबा संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है. वह दो बार मध्य प्रदेश के सीएम रहे हैं. उनकी गिनती गांधी परिवार के वफादारों में होती है. कांग्रेस फिलहाल संघ और उनके हिंदुत्व के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. इन्हीं के खिलाफ दिग्विजय सिंह भी लंबे वक्त से मुखर होकर बात करते रहे हैं.

खामियों की बात करें तो 2019 में दिग्विजय सिंह खुद 2019 में भोपाल से चुनाव हार गए थे. बयानों की उनकी मुखरता कुछ मौकों पर बैकफायर भी कर देती है, जिससे पार्टी को भी कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मौजूदा दौर में दिग्विजय का जनसमर्थन भी सिमटता दिखता है. परिवारवाद के आरोपों का सामना भी दिग्विजय कर रहे हैं. उनपर बेटे और भाई को राजनीति में सेट करने के आरोप लगते रहे हैं.

थरूर कितने मजबूत?

थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद हैं. चुनाव में शशि थरूर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. करिश्माई व्यक्तित्व वाले थरूर तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. देश के साथ-साथ विदेश में थरूर की पहुंच है. संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर भी कुछ प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं. मंत्री के तौर पर थरूर ने काम किया है इसलिए उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है.

SHOPPING
rehmans Deluxe Hall Sofa Set (Wood Frame,Molfino Fabric,Grey, Large)

₹ 49999
amazon
rehmans Deluxe Hall Sofa Set (Wood Frame,Molfino Fabric,Grey, Large)
Cadbury Bournvita Chocolate Health Drink 1.5KG container (2 x 750g)

₹ 603
amazon
Cadbury Bournvita Chocolate Health Drink 1.5KG container (2 x 750g)
BLIVE Printed Men Round Neck Full Sleeve T-Shirt (Large, Red)

₹ 225
amazon
BLIVE Printed Men Round Neck Full Sleeve T-Shirt (Large, Red)
Marks & Spencer Men's Regular T-Shirt (T28_5311S_Khaki M)

₹ 290
amazon
Marks & Spencer Men's Regular T-Shirt (T28_5311S_Khaki M)
Unique Britannia 50-50 Potazos Masti Masala 71.5g (Pack of 4) Unique

₹ 100
amazon
Unique Britannia 50-50 Potazos Masti Masala 71.5g (Pack of 4) Unique
Best Deals Today >
दूसरी तरफ थरूर के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि वह असंतोष धड़े जी-23 का हिस्सा थे. गहलोत जबतक फ्रेम में थे, तबतक माना जा रहा था कि थरूर को इस चुनाव में गांधी परिवार का समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि उनकी पसंद गहलोत हैं. पार्टी में वह ज्यादा पुराने भी नहीं है. 2009 में ही थरूर कांग्रेस में आए थे. विवादों से नाता, हिंदी पर कम पकड़ भी उनके खिलाफ जा सकता है.Live TV

TOPICS:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
अशोक गहलोत
शशि थरूर
POST A COMMENT (3)

Screenshot_2022_0928_163214.jpg

Sort:  

सर मेने आपकी सभी खबरे लाइक कर दी है जी