मिलाद उन नबी पर मुसलमानों ने नगर में निकाला जुलूस

in #wortheumnews2 years ago

आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ साथ मवई '9 अक्टूबर 2022 रविवार 'को इस्लाम धर्म के प्रमुख संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को मिलादुन्नबी अथवा ईद ए मिलाद के नाम से जाना जाता है |इनका जन्म अरब देश के मक्का शहर में हुआ था |इस अवसर पर आज लगभग 4 गांव मवई 'अमवार 'पखबार और सोढ़ा के मुस्लिम मजहबी सभी भाइयों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की याद में जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया |Screenshot_2022-10-09-18-12-57.png
पुलिस प्रशासन की पूर्ण सुरक्षा औरशांतिपूर्ण वातावरण में यह जश्न उल्लास पूर्ण रहा ।इस्लामिक मान्यताओं के आधार पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब एक कुशल भविष्यवक्ता और ईश्वर के संदेशवाहक थे । जिनके नाम से ही हिजरी संवत की शुरुआत हुई । इनके द्वारा दिए गए पांच सिद्धांत -रोजा, नमाज ' कलमा ' जकात और हज कहा जाता है |