जेलेंस्की ने 1940 जैसी बहादुरी दिखाई', ब्रिटेन ने दिया विंस्टन चर्चिल अवार्ड

in #wortheum2 years ago

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने रूस यूक्रेन युद्ध के समय में जेलेंस्की के कार्यों की तुलना चर्चिल से कर डाली। जेलेंस्की ने एक समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह अवार्ड ग्रहण किया।रूस से चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनियाभर का ध्यान अपनी कार्यशैली पर खींचा। इस युद्ध के दरम्यान वे कभी अपनी सेनाओं का मनोबल बढ़ाते दिखे तो कभी दूसरे देशों की संसद में यूक्रेन का पक्ष रखते हुए दिखे। इस बीच ब्रिटेन जैसे देशों ने यूक्रेन का खुलकर समर्थन किया। इसी कड़ी में जेलेंस्की को ब्रिटेन सरकार ने विंस्टन चर्चिल अवार्ड दिया है और कहा कि उन्होंने वही बहादुरी दिखाई को कभी चर्चिल ने दिखाई थी।सर विंस्टन चर्चिल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित'
दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को 'सर विंस्टन चर्चिल लीडरशिप अवार्ड' से सम्मानित किया। उन्होंने इस युद्ध के समय में जेलेंस्की के कार्यों की तुलना चर्चिल से कर डाली। जेलेंस्की ने जॉनसन के लंदन कार्यालय में एक समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह अवार्ड ग्रहण जॉनसन ने जेलेंस्की की तुलना चर्चिल से कर डाली
इस समारोह में चर्चिल के परिवार के सदस्य, यूक्रेन के राजदूत वैदिम प्रिस्तेको और वे यूक्रेनी भी शामिल हुए, जिन्होंने ब्रिटिश सैनिकों से प्रशिक्षण लिया है। इस दौरान ब्रिटिश पीएम ने यह याद किया कि जेलेंस्की ने कैसे 24 फरवरी को पुष्टि की थी कि रूस ने आक्रमण कर दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े संकट की घड़ी में आपने अपने तरीके से नेतृत्व की परीक्षा का सामना किया जैसे कि चर्चिल ने 1940 में किया था। आपने वही बहादुरी दिखाई है।जेलेंस्की ने ब्रिटेन का आभार जताया:
अपने संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन और पीएम जॉनसन का आभार भी जताया। मालूम हो कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जॉनसन पहले पश्चिमी नेता थे जो कीव गए थे। इस माह के शुरू में जॉनसन द्वारा कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद जेलेंस्की ने कहा था कि वह इस घटनाक्रम से दुखी हैं।

बता दें कि उधर इतने महीनों बाद भी रूस यूक्रेन युद्ध थमा नहीं है। रूसी सेना ने हाल ही में डोनेस्क क्षेत्र में हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। उसने बखमुत चासिव यार, स्लोवियास्क व कोस्त्यंतिनिव्का शहरों पर भीषण मिसाइल हमले किए। यूक्रेन ने कहा कि रूसी सेना ने शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक ठिकानों पर भी हमले बढ़ा दिएwinston_churchill_and_volodymyr_zelensky_1658902729.jpg