ड्रोन क्रांति: हिमाचल में 10 किलो सामान के प्रति किमी लगेंगे 55 रुपये, समय की होगी बचत

in #wortheum2 years ago


अब ड्रोन की मदद से घंटों में होने वाला काम मिनटों में हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश में 10 किलो तक वजन के सामान को 55 रुपये प्रति किलोमीटर के दाम पर ड्रोन के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा सकेगा। राज्य इलेक्ट्रानिक कॉरपोरेशन ने सूचीबद्ध कंपनियों को सरकारी विभागों से इसी दर से किराया लेने को कहा है। निजी कार्यों के लिए ड्रोन का किराया इसी के आसपास रखना होगा। ड्रोन पॉलिसी बनाने वाले देश के पहले राज्य हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सेब की ढुलाई सहित अन्य काम ड्रोन के जरिये हो सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ने ड्रोन सुविधाएं देने के लिए 6 कंपनियों को सूचीबद्ध किया है। एक किलोमीटर तक 25-30 किलो सामान ले जाने की सामान्य मजदूरी 35 से 40 रुपये है। हालांकि ड्रोन 10 किलो सामान 55 रुपये में पहुंचाएगा। लेकिन ड्रोन के इस्तेमाल से समय की बड़ी बचत होगी और सामान सुरक्षित तरीके से अपनी जगह पहुंचेगा। मंडी से जंजहैली के स्वास्थ्य केंद्रों को ड्रोन के जरिये दवाएं भेजी जा रही हैं और वापसी में ड्रोन टेस्ट सैंपल लेकर आते हैं।
सेब की ढुलाई, बगीचों में स्प्रे का ट्रायल सफल
हाल ही में ड्रोन की मदद से सेब ढुलाई का ट्रायल किन्नौर जिले के निचार में किया जा चुका है। सेब के 20 किलो के बॉक्स को 6 मिनट में पहाड़ी से 4 किलोमीटर नीचे उतारा गया। जुब्बल में सेब के बागीचे पर ड्रोन की मदद से स्प्रे करने में भी कामयाबी मिली है। ड्रोन महज 5 मिनट में 2 बीघे के बगीचे में स्प्रे करने में कामयाब रहा है।