किसानों का मेड़ता एसडीएम कार्यालय के बाहर चल रहा धरना 27 अक्टूबर तक स्थगित

in #wortheum2 years ago

IMG-20221018-WA0077.jpgसरकार द्वारा एमएसपी खरीद शुरू करने के बाद धरना स्थगित

बाजरे पर एमएसपी खरीद शुरू करने मूंग की अधिक खरीद की भी रखी मांग

एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मांगे न मानने पर 28 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन फिर से शुरू करने की चेतावनी

भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता सुशील रियाड,रामकिशोर रियाड,जस्साराम छाबा,रवि कमेडिया,सहित किसान नेता रहे मौजूद

एंकर। मेड़ता सिटी के कचहरी परिसर के बाहर किसानों का चल रहा धरना आज 12 दिन आगामी 28 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया। किसान नेता सुशील रियाड ने बताया कि एमएसपी पर मूंग खरीद की मुख्य मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है और अब एमएसपी पर प्रदेश में मूंग की खरीद शुरू हो गई है इसी को लेकर धरने को स्थगित किया गया उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सरकार के समक्ष रखी हुई विभिन्न मांगे भी अगर पूरी नहीं होती है तो किसान धरने की शुरुआत फिर से करेंगे। सुशील रियाड ने बताया कि एमएसपी पर मूंग की खरीद की घोषणा कर सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब आगामी मुद्दा एमएसपी गारंटी कानून लागू कराने के लिए कि इसके साथ ही हरगांव एमएसपी,घर घर एमएसपी की मांग सरकार के समक्ष रखी जाएगी। इस मौके पर जस्साराम छाबा, रवि कमेडिया,किसान नेता रवि कमेड़िया, रामनिवास भंवरिया, केसाराम भंवरिया, रामकिशोर रियाड़ सोगावास,
हड़मानराम दुगस्तावा, मुकेश सरगरा, बुद्धाराम रियाड़ सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
बाइट- सुशील रियाड
किसान नेता