टीम इंडिया ने इन 5 कारणों के चलते इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर किया धराशायी, CWG में मेडल किया पक्का

in #wortheum2 years ago


टीम इंडिया ने टॉस जीतकर जब बल्लेबाजी चुनी तो हर किसी को उम्मीद थी कि स्मृति मंधाना टीम को तेज शुरुआत दिलाएं। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर इस काम को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट की फास्टेस्ट फिफ्टी है। उन्होंने 61 रन की पारी खेली। भारत की जीत में मंधाना ने अहम भूमिका अदा की।

जेमिमा की फिनिशिंग

टीम इंडिया के पहला झटका जैसे ही लगा तो जेमिमा रॉड्रिग्स को मैदान पर आना पड़ा। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ महज एक रन बनाया और मंधाना आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान के साथ उन्होंने पारी को बुना, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। इसके बाद उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की और आखिरी में तेजी से रन बनाए। वे 44 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस तरह बल्लेबाजी में भारत के लिए जीत की नींव उन्होंने रख l