ग्लोबल डेब्यू से पहले ह्यूंदै क्रेटा N Line का टीजर आया सामने, भारत में हो सकती है लॉन्च

in #wortheum2 years ago

Screenshot_20220529-091822~2.pngHyundai (ह्यूंदै) अपने मौजूदा मॉडल रेंज के कई N Line (एन लाइन) वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी पहले ही i20 N लाइन को भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में पेश कर चुकी है। इसके अलावा, ह्यूंदै जल्द ही लॉन्च होने वाली वेन्यू सब -4-मीटर एसयूवी के एन लाइन वैरिएंट की भी टेस्टिंग कर रही है। अब, ह्यूंदै ब्राजील ने एक टीजर जारी की है जिससे क्रेटा एसयूवी पर एन लाइन बैजिंग दिखाई दे रही है।
क्रेटा एन लाइन के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। इसमें एन लाइन मॉडल में किए गए बदलाव और मैकेनिकल अपडेट्स मिलने की संभावना है। यहां यह जानना जरूरी है कि, 'एन' कंपनी के दो डेवलप्मेंट सेंटर का प्रतिनिधित्व करता है - Namyang (नामयांग) में ह्यूंदै का वैश्विक आर एंड डी केंद्र और जर्मनी के Nurburgring (नूरबर्गिंग) में ह्यूंदै का यूरोपीय टेक्निकल सेंटर

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा होगा तब क्यों ना हम एक दूसरे को लाइक करें। हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है ।प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो। करें।....todazsnews🙏🌹

Subh ji. Please like my news