चिकित्सकों की मांग पर ग्रामीण बैठे धरने पर

in #wortheum2 years ago

बेडा राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सको की कमी के चलते नाराज ग्रामीणों ने चिकित्सालय के बाहर धरना प्रर्दशन कर चिकित्सको की नियुक्ति की मांग उठाई।

धरना स्थल पर बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत भी धरना स्थल पहुचे और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग करते हुए सीएचएमओ व हेल्थ सेक्रेटरी से फोन पर बात की जिन्होंने दो दिन में दो डॉक्टर लगाने का आश्वासन दिया ।
ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने चिकित्सक लगवाने की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया

घांची जुहारमल ने बताया कि धरना प्रदर्शन में विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ,बाली पंचायत समिति उपप्रधान महावीरसिंह चौहान , जिला परिषद सदस्य और सरपंच प्रतिनिधि जयंतीलाल मीणा , ग्राम पंचायत वार्डपंच अर्जुनसिंह बेडा, मोहनलाल घांची , पारस लुहार, धीराराम, कपूराराम मेघवाल , मंगल सिंह चौहान, गोरधनभाई कुमावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुकनराज छिपा सहित सैंकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति मे धरना प्रदर्शन किया गया |

इस दौरान नाना थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीना के साथ बेड़ा चौकी मय जाब्ता के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए उपस्थित रहें।
इस धरना प्रदर्शन में गोरधन भाई कुमावत ने अस्पताल में डाक्टरों के रिक्त पदों के साथ अन्य समस्याओं से विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत को अवगत करवाया जिसके उपरान्त विधायक ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ को बुलाकर सारी जानकारी लेने के बाद पाली सीएचएमओ व हेल्थ सेक्रेटरी जोधपुर को फोन कर आदिवासी क्षेत्र व रोजाना तीन सौ मरीजों की ओपीडी मलेरिया, वायरल व अन्य बीमारियों से परेशान लोगों की समस्या से अवगत करवाते हुए छः रिक्त पदों मे से तीन डॉक्टर अविलंब लगाने की मांग की गई | जिस पर दो डॉक्टर को दो दिन में लगाने पर सहमति बनी साथ ही चिकित्सा अधिकारियों ने विधायक राणावत से निवेदन किया कि धरना समाप्त करवा दो, इसी के साथ विधायक ने ग्रामवासियों से धरना प्रदर्शन यही समाप्त करने की घोषणा की | जिससे ग्रामवासियों मे खुशी हुई एवम विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत का ग्रामवासियों ने आभार प्रकट किया।IMG_20221018_152234.jpg