डेगाना शहरवासियों की सेवा में नगर पालिका प्रशासन हमेशा तत्पर- अटवाल

in #wortheum2 years ago

पालिका चेयरमैन अटवाल ने कार्यालय में की जनसुनवाई, दिए दिशा-निर्देश, वार्डवार बांटे पट्टे
डेगाना.
डेगाना नगरपालिका कार्यालय के पालिकाध्यक्ष चैम्बर में सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन मदनलाल अटवाल ने आमजन की जनसुनवाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डेगाना नगर पालिका क्षेत्र के शहरवासियों को प्रत्येक समस्या व प्रत्येक कार्य के लिए पालिका प्रशासन वह स्वयं पूर्णतया तत्पर होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का उन्होंने वार्डवार, प्रत्येक घर का अपने अधिकार व हक का पट्टा बनाने के लिए लगातार तत्पर हे। पट्टे बनाने व विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए तत्पर होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने वार्डवार होने वाले सड़कों, नालियों, सफाई व्यवस्था व अनेक मुद्दों पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले प्रत्येक फरियादी की वह सुनकर जहां तक संभव हो उन्हें निराश नहीं लौटाते है। इस मौके पर उन्होंने वार्ड संख्या 4 के निवासी राकेश गुर्जर व लक्ष्मीनारायण गुर्जर के परिवार को पट्टा वितरित किया। इस मौके पर पार्षद मंशीराम खिलेरी, नंदसिंह मेड़तिया, पार्षद मनोज चोयल, कैलाश तिवाडी सहित बड़ी संख्या में पार्षद, शहरवासी और लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कई लोगों को पट्टे भी वितरित किए। तो जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं को सुनकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व विभागों को दिशा निर्देश दिए।
फोटो केप्शन
डेगाना 1. पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल ने कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए पट्टे वितरण किए।IMG-20221018-WA0075.jpg