मौसमी बीमारियों में रखें बच्चों का विशेष ख्याल : डॉ कावेड़िया

in #wortheum2 years ago

IMG-20220923-WA0146.jpg
सोजत । मौसम करवट ले रहा है कभी गर्मी कभी सर्दी हमें परेशान कर सकती हैं। अपने बच्चों को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए
मौसमी बीमारियों में बच्चों का विशेष ख्याल रखें। उक्त उद्गार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष कावेडिया ने मिडिया से बात करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सर्दी का आगाज हो गया है। मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खुद को निरोग रखने के लिए रात के समय पंखे की गति को कम रखें अगर संभव हो तो एसी का प्रयोग बंद कर दें ,सर्द गर्म भी मौसमी बीमारियों का जनक हो सकता है। कुछ लोग सर्दी जुखाम को हल्के में ले रहे हैं और घर पर ही अपना उपचार कर रहे हैं। अगर तेज बुखार सूखी खांसी जुखाम जिसमें नाक बहना छींके आना सांस में दिक्कत जैसे कई लक्षण हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच करवानी चाहिए। ताकि शीघ्र उपचार किया जा सके।

Sort:  

आपकी सभी खबर को लाइक कर दिए हैं