मणिपुर में फिर कांपी धरती, जाने इस बार कितनी तीव्रता का आया भूकंप

in #wortheum2 years ago

मोइरंग, एएनआइ। मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) यानी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
NCS ने बताया कि मोइरांग के 66 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में शनिवार रात 11:42 बजे आए भूकंप की गहराई 94 किमी थी।

Earthquake of Magnitude:4.8, Occurred on 16-07-2022, 23:42:48 IST, Lat: 24.25 & Long: 94.37, Depth: 94 Km ,Location: 66km ESE of Moirang, Manipur, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/8nVVskChg1 pic.twitter.com/noVNd6FHRc

मोइरांग में 12 जुलाई को 3.5 तीव्रता का आया भूकंप

बता दें, मणिपुर के मोइरांग में इससे पहले 12 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी। भूकंप की गहराई 10 किमी थी।

Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 12-07-2022, 15:22:34 IST, Lat: 24.00 & Long: 94.10, Depth: 10 Km ,Location: 64km SSE of Moirang, Manipur, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/txsw9A2C6K pic.twitter.com/DKvuwJHC6S

राजस्थान के बीकानेर में 4.6 तीव्रता का आया भूकंप

इससे पहले, 16 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थेष रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी। भूकंप की गहराई 70 किमी थी।

Earthquake of Magnitude:4.6, Occurred on 16-07-2022, 03:52:18 IST, Lat: 29.02 & Long: 69.66, Depth: 70 Km, Location: 373km WNW of Bikaner, Rajasthan, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/P5rzUTahUi @ndmaindia @Indiametdept

कामजोंग में 11 जुलाई को महसूस किए गए भूकंप के झटके

इससे पहले, 11 जुलाई को मणिपुर के कामजोंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी। भूकंप की गहराई 10 किमी थी।

Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 11-07-2022, 10:06:56 IST, Lat: 24.80 & Long: 94.43, Depth: 10 Km ,Location: Kamjong, Manipur, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/0yRfoxAqqn pic.twitter.com/8pKjL1DtQV

बता दें, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।Screenshot_2022_0717_114957.jpg