श्रम प्रवर्तन अधिकारी की कार्य शैली, पहले पैसा लाओ, फिर मातृत्व हित लाभ पाओ

in #wortheum2 years ago

श्रम विभाग में खूब चल रहा पैसा लेकर योजना का लाभ देने का खेल,
जिसके आगे योगी सरकार के निर्देश और नियम हो गये फेल
चित्रकूट - तत्कालीन श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार की

     पहले पैसा लाओ, फिर मातृत्व हित लाभ पाओ

की नीति की चर्चाएं बड़ी तेजी से प्रकाश में आने लगी है।
जिसके आगे प्रदेश की योगी सरकार के नियम और निर्देश फेल साबित हो गये।
जानकारी के अनुसार तत्कालीन श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार द्वारा मातृत्व हित लाभ योजना अंतर्गत जनपद के लगभग आधा सैकड़ा गांवों में जमकर अवैध वसूली की है जिसके पुख्ता सबूत राष्ट्रीय जजमेंट अखबार के ब्यूरो चीफ के हाथ लग गयें जिसको परत दर परत पुख्ता प्रमाण के साथ अखबारों व TVन्यूज के माध्यम से आम आवाम तक पहुंचाने की शिरकत जल्द शुरू की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी से ज्ञात हुआ कि इसी सुर-ताल में वर्तमान श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी समा गये और ऊपरी कमाई के चक्कर में शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। पीड़ितो ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बिना शादी वाले व्यक्तियों के भी बच्चे दिखा उनसे पैसा लेकर, इतना ही नहीं बच्चे एक ही व्यक्ति के छः छः महीने में दुबारा बच्चे दिखा कर आठ-आठ हजार रुपए लिए हैं तब मातृत्व हित लाभ योजना का लाभ दिये है यही नहीं फर्जी भुगतान पर पन्द्रह पन्द्रह हजार रुपए श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।