श्रीलंका में और ज्यादा बिगड़े हालात, दिन भर के हंगामे के बाद पीएम विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा

in #wortheum2 years ago

Ranil-Wickremesinghe-resigns.jpgश्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। आपातकालीन बैठक के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की।
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं। इसी बीच श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। विक्रमसिंघे ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं। इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा।’

वहीं शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और एसजेबी सांसद रजिता सेनारत्ने की पिटाई कर दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।