वाराणसी : आज से महास्वच्छता अभियान 75 घंटे के लिए शुरू

in #wortheum2 years ago

वाराणसी में दिन-प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में कूड़े के ढेर पर्यटकों के बीच काशी की अच्छी छवि पेश नहीं करते हैं। सरकार अब ऐसे कूड़े के ढेर को हटाने का महाअभियान की शुरूवात कर चुकी है।
इस अभियान के तहत कूड़ा एकत्र होने वाले स्थानों को पूरी तरह से खत्म करते हुए इनकी कायाकल्प कर स्वच्छ स्थान के रूप में करना है।आज से 75 घंटे तक अनवरत स्वच्छ भारत मिशन - नगर अभियान चलाया जा रहा है ।इसका उद्देश्य काशी को गार्बेज फ्री करके स्वच्छ और सुंदर रूप देना है। साथ ही, इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
कूड़े के ढेर को सेल्फी प्वाइंट के रूप में वाराणसी की जनता के साथ - साथ पर्यटक भी लुफ्त उठायेंगे ।_1669864080.webp