वाराणसी : 34 सैलानियों के साथ हादसे के बाद नाविकों को चेतावनी

in #wortheum2 years ago

विगत शनिवार को दक्षिण भारत के 34 सैलानियों से भरी एक नाव गंगा में डूब गई थी । सुबह सवा सात बजे नाव केदार घाट से सैलानियों को लेकर चली थी ।शीतला घाट के सामने नाव पहुंची ही थी कि नाव का पटरा टूट गया और सभी34 सैलानी गंगा में डूबने लगे । नाव - संचालक , नाव छोड़कर भाग गया । वहीं घाट पर स्नान करने वाले लोगों और नाविकों की मदद से सभी 34 सैलानियों को डूबने से तो बचा लिया गया ,पर उनमें से दो की हालत गंभीर है जिनका बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
इस हादसे के बाद वाराणसी में नौका संचालन के नियमों को बहुत कड़ा बना दिया गया है ।आज वाराणसी के अपर नगर आयुक्त और पुलिस उपायुक्त काशी जोन की अध्यक्षता में नाविकों के साथ एक बैठक की गई। इसमें उन्हें सुरक्षित नौका संचालन के विषय में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही नाविकों को चेतावनी भी दी गई कि यदि मानक के अनुरूप नौका संचालन में लापरवाही की गई तो उनके लाइसेंस निरस्त करने में देरी नहीं की जाएगी । यह प्रक्रिया बुधवार सुबह दस बजे के बाद शुरू हो जाएगी ।3d8fbf8d-7ede-4058-af17-f1c08b62c800_1669628035.webp