वाराणसी : कांग्रेस पार्षदों ने घुटनों के बल चलकर जताया विरोध

in #wortheum2 years ago

पार्षद कोटे से कांग्रेस पार्षदों के वार्डों22_11_2022-congress_councilor_23221418.jpeg में काम के लिए टेंडर न होने से क्षुब्द होकर कांग्रेस पार्षदों ने घुटनों के बल चलकर आयुक्त कार्यालय पर धरना दिया । उनका कहना है कि हर वार्ड के लिए 10 - 10 लाख ₹ का आबंटन हुआ है ,पर टेंडर केवल वरुणापार वाले पार्षदों के वार्डों में ही हुआ है और वहां काम भी शुरू हो गया है। उनका कहना है कि करोना के कारण पिछले तीन सालों से कोई काम नहीं हुआ है और अब फंड उपलब्ध होने पर भी हम लोगों के वार्डों में कार्य शुरू कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है । वार्डों की हालत बहुत ही खराब है , लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । निगम प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहा है । नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ ही अपना ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को दिया।