नावों का संचालन बंद सुबह से ही घाटों पर छाया सन्नाटा, नाविक समाज जता रहा अपना विरोध वाराणसी

in #wortheum2 years ago

वाराणसी में आज सुबह से नावों का संचालन बंद हो गया है। बीते दिनों दशाश्वमेध घाट पर हुए नाव हादसे के बाद पुलिस की सख्ती का मांझी समाज विरोध कर रहा है। आज सुबह से ही गंगा में नौका संचालन नाविकों ने ठप कर रखा है।

वाराणसी पुलिस ने सिक्योरिटी के मानक बिंदुओं के लेकर दो दिन पूर्व बैठक की थी और सभी नाव संचालकों को मोटरबोट में सुरक्षा बचाव उपकरण रखने के निर्देश दिए थे। नाव पर रस्सा और लाइफ सेविंग जैकेट रखने का आदेश है। सख्ती के बाद नाविक समाज पुलिस पर दबाव बनाने के लिए विरोध पर उतर आया। इसलिए सुबह से ही घाटों पर सभी तरह की है नावें बंद हैं। वहीं, मांझी समाज की सुबह 10 बजे से दशाश्वमेध घाट पर नाविकों की महापंचायत होनी है।

काशी में 1000 से अधिक छोटी और बड़ी नावें हैं
पिछले दिनों 34 तमिल तीर्थ यात्रियों की मोटरबोट गंगा में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी।। इसमें दो यात्री घायल हुए थे। मोटरबोट ओवरलोड होने से हादसा हुआ था। इसके बाद ही पुलिस ने नाविकों पर सख्ती शुरू की है।