वन्य प्राणियों का संरक्षण व विकास हम सभी का पुनीत कर्तव्य

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर- वन्य प्राणियों का संरक्षण व विकास हम सभी का पुनीत कर्तव्यIMG-20221003-WA0320.jpg है। वन्य प्राणियों से जंगल की रक्षा होती है। तथा जंगल से प्रकृति व पर्यावरण सुरक्षित व संरक्षित रहते हैं। उक्त विचार सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के बांसी रेंज द्वारा न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित वन्य प्राणी सरक्षण सप्ताह अंतर्गत जागरूकता गोष्ठी मे बतौर मुख्य अतिथि प्रो के पी त्रिपाठी अवकाश प्राप्त प्राचार्य राजा रतन सेन पीजी कॉलेज बांसी ने व्यक्त किया। अध्यक्षीय संबोधन में देवेंद्र द्विवेदी प्रधानाचार्य कॉलेज वासी ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का प्रयास सराहनीय है। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु जागरूकता गोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता ,रैली व संकल्प भी आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापन राजेश कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी वासी व संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया। उक्त अवसर पर वनदरोगा मंतराम, राज कपूर दुबे, विवेक कुमार मिश्र व माली राधेश्याम तथा दिनेश चंद्र पांडे समेत तमाम शिक्षक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।