राज्य सरकार के निर्देश पर नागौर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम लगातार ले रही है नमूने

in #wortheum2 years ago

IMG-20221018-WA0071.jpg

नागौर - राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा, जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर के निर्देशन स्वास्थ्य महकमे की टीम लगातार खाद्य सामग्री के नमूने ले रही है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम ने गोगेलाव में मैसर्स नरेश मावा भंडार का निरीक्षण कर मावे का एक नमूना तथा मैसर्स एसएसजी गोगेलाव का निरीक्षण कर मिक्स मिल्क का एक नमूना लिया। इसी प्रकार इस टीम ने नागौर में मैसर्स चौधरी श्री हरी मावा भंडार का निरीक्षण कर यहां से मीठे मावे का एक नमूना तथा मैसर्स नेमीचंद एंड ब्रदर्स कृषि मंडी का निरीक्षण कर मूंगफली तेल बालाजी का एक नमूना एफएसएसए एक्ट के तहत लिया गया।

मिलावटखोरी की शिकायत यहां कर सकते हैं आमजन

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि पूरे जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी जागरूक नागरिक इस अभियान के तहत मिलावटखोरों से संबंधित कोई सूचना एवं शिकायत 181 और कंट्रोल रूम नंबर 01582- 240830 व ईमेल आईडी dm-nag-rj@nic.in पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।