इस बागी मुसलमान कलाकार ने की चिता में जलने की ख्वाहिश, और कहा कि राख को फ्लश कर दिया जाए...

in #wortheum2 years ago

अपने चौथपन में ‘बिंदास बुढ़िया’ के रूप में हिंदी सिनेमा में मशहूर हुईं अभिनेत्री जोहरा सहगल ने पृथ्वीराज कपूर के साथ काम करना शुरू किया और उनके परिवार की चौथी पीढ़ी रणबीर कपूर तक काम करती रहीं। हिंदी सिनेमा का ये भी एक रिकॉर्ड है। उत्तर प्रदेश के उस जिले में जोहरा सहगल का जन्म हुआ जहां मुसलमानों की आबादी आज भी हिंदुओं से ज्यादा है और जिस रामपुर में उनके बिना हिजाब निकलने पर पाबंदी लगी हुई थी। उसी रामपुर से निकली जोहरा सहगल ने वो सब कुछ किया जो उस जमाने में महिला सशक्तीकरण की बातें करने वाली महिलाओं के लिए भी काफी ‘बोल्ड’ हुआ करता था। और, हिंदी सिनेमा का ये किस्सा शुरू होता है उस वक्त के सबसे बड़े नचैया की मंडली में शामिल होने से। जोहरा सहगल उन चंद कलाकारों में भी शामिल हैं जिन्हें सिनेमा ने उनकी शोहरत का फायदा उठाने के लिए अपने खेमे में शामिल किया। जी हां, वह फिल्मों से मशहूर नहीं हुईं बल्कि फिल्मों में उन्हें लोगों ने लिया ही इसलिए कि वह दुनिया भर में मशहूर हो चुकी थीं। 27 अप्रैल 1912 को रामपुर रियासत के नवाबी खानदान में पैदा हुईं साहिबजादी जोहरा मुमताजुल्ला खान बेगम की पहली ही फिल्म ‘नीचा नगर’ के कान फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा अवार्ड जीतने के किस्से से हम उनका फिल्मी सफरनामा शुरू करें, उससे पहले ये जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर जोहरा के कदम अमेरिका, जापान और ब्रिटेन पहुंचने से पहले हिंदुस्तान में कहां कहां पड़े?रामपुर की रोहिल्ला पठान फैमिली में पैदा हुई जोहरा का बचपन अब उत्तराखंड बन चुके पहाडों की हरियाली से भरी मशहूर जगह चकराता में गुजारा। पेड़ों पर कूदना, उधम मचाना, बागों से फल तोड़कर खाना और आसपास गुजरते लोगों को परेशान करना जोहरा के बचपन की आदतों में शुमार रहा। जोहरा सहगल की फिल्में अगर आपने देखी हैं तो आपको समझ आएगा कि वह कैमरे की तरफ देखते समय थोड़ा असहज महसूस करती थीं। वजह ये कि उनको बाईं आंख से कुछ दिखाई न देता था, और ये कहर उन पर बचपन में ही टूटा। ग्लूकोमा वैसे तो डायबिटीज के मरीजों को बड़े होने पर होती है, लेकिन जोहरा को ये बीमारी बचपन में ही लग गई। उनकी लंदन विदेश यात्रा भी बताते हैं कि इसी के इलाज के चक्कर में हुई। बहुत तकलीफें सहीं जोहरा ने साल भर की उम्र से ही।
78D98146-1A38-4E39-BB2F-60FACDC9BFE3.jpeg

Sort:  

साधुवाद🙏