उत्तर प्रदेश में योगी की घोषणा के बाद भी 30 नवंबर के बाद सड़कों सड़कों पर गड्ढा बाकी

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सितंबर में यह घोषणा की गई थी कि 30 नवंबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली सड़कों को गड्ढा से मुक्त करें लेकिन आज भी लगभग सभी शहरों में और सभी जिलों में विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली सड़कों में अच्छे खासे गड्ढे देखने को मिल रहे हैं कहीं-कहीं अब आधे अधूरे सड़कों पर पैकिंग की गई है लेकिन कुछ जगहों तो ऐसी की गई कि करने के 2 घंटे के बाद ही वह जुगाड़ गए हैं इसी तरह से बस्ती के मेहदावल और सिद्धार्थनगर जिले के बांसी क्षेत्र की कुछ सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे अभी देखने को मिल रहे हैं यह गड्ढे लखनऊ के कुछ सड़कों में और कुछ मोहल्लों में देखने को मिल रहे हैं लखनऊ के कुछ मोहल्लों में नगर निगम की ओर से सड़क को दुरुस्त कराने का काम जारी है लेकिन यह घोषणा की गई थी कि 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया जाए लेकिन योगी सरकार के फरमान के बावजूद पीडब्ल्यूडी आदि विभागों ने गड्ढा मुक्त कराने के लिए कोई विशेष योजनाएं सहयोग या कार्यक्रम नहीं चलाया इससे लोगों के मन में आशंका उत्पन्न हो गई है क्योंकि द्वारा जो घोषणा की गई थी क्या वह निकट भविष्य में 10:00 15 दिन के अंदर हो पाएगी या नहींScreenshot_2022-12-04-23-35-54-47_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg