सावन के महीने में कावड़ यात्रा को लेकर एडीएम सिटी राकेश पटेल ने किया अलर्ट जारी

in #wortheum2 years ago

Screenshot_20220714-153634_WhatsApp.jpgसावन के महीने के साथ आज से कांवर यात्रा भी शुरू हो गई है। इस पर्व पर के भक्तों में अपार उत्साह रहता है और हजारों की संख्या में शिव भक्त राम घाट, राजघाट और हरिद्वार आदि गंगा घाटों से कावर एवं पवित्र गंगाजल लाकर शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान सोमवार को शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा भारी संख्या में जलाभिषेक किया जाता है। इसको लेकर अलीगढ़ प्रशासन ने गंगा घाट से आने वाले कांवरियों के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार व अन्य लोगों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि इस दौरान मंदिरों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी इकठ्टा होती है इसको लेकर जो अलीगढ़ में बड़े मंदिर है उन पर भी प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

अलीगढ़ के अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल ने बताया कि कांवर यात्रा जैसा सावन का पहला सोमवार अगला होगा। इस संबंध में एक बैठक हमने सभी मुख्य महादेव मंदिर है उनके पुजारी और महंत के साथ हम कर चुके हैं और इसके बाद सभी मंदिरों में, जो कि सोमवार को खेरेश्वर महादेव मंदिर है। ऐसे ही और भी मंदिर है जहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन पर हमने एक एक मंदिर पर मजिस्ट्रेट लगा रखे हैं तहसीलदार नायब तहसीलदार स्तर के और एसडीएम और हम भी स्वयं भी जाकर भृमण शील रहते हैं। जाते हैं व्यवस्थाओं को एक दिन पहले देखते हैं। बेरिकेडिंग ठीक से हो गई। सारी चीज करा ली गई है। जहां पर डायवर्जन है वहां पर डायवर्जन भी लागू होगा। पूरी व्यवस्था कर ली गई है। मीटिंग कर ली गई है। परिसरों की साफ सफाई के लिए नगर निगम, नगर पंचायतों को बोला गया है। वह लोग भी देख रहे हैं और 6 स्थान है जहां पर बड़े महादेव मंदिर हैं। सभी जगह मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। और वह लोग ड्यूटी पर सुबह बल्कि रात से ही 12:00 बजे से श्रद्धालु आने शुरू हो जाते हैं रात में मजिस्ट्रेट रहेंगे और दोपहर के 2:00 बजे तक ज्यादा भीड़ रहती है। लेखपाल व अन्य सभी लोग वहां पर सहयोग में रहेंगे ताकि कोई दिक्कत ना आए।

Sort:  

Good job