अलवर डंफर के नीचे दो बाइक दबने से चार जने घायल

IMG-20220925-WA0025.jpg
अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बगड़ तिराये की घाटी पर नगर परिषद के कचरा डालने वाले डंपर पलट जाने से दो बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो व्यक्तियों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया है ।IMG-20220925-WA0035.jpg

एमआईए थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बगड़ घाटी पर कचरा डालने जा रहे डंपर के पलट जाने से पास में चल रही दो मोटरसाइकिल नीचे दब गई जिस कारण बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए अपाचे मोटरसाइकिल और बुलेट मोटरसाइकिल पर वसीम पुत्र नवाब का और अजरू पुत्र जाकर खान निवासी नांगल टो डीआर तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर साहिल और शाहिद घायल हो गए । शाहिद व शाहिल तथा अजरू और वसीम सहजपुर अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर बैठकर अपने घर लौट रहे थे। तभी अलवर से कचरा ले जा रहे नगर परिषद का डंपर बगड़ घाटी में पलट गया और दोनो बाइक पर जाकर गिरा दोनों बाइक पर साहिल शाहिद अजरू और वसीम सवार थे यह चार लोग घायल हो गए। मौके पर डंपर पलटने से रास्ता जाम हो गया सूचना मिलने के बाद पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और रास्ता खुलवाने के प्रयास किया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अलवर भरतपुर राजमार्ग को जाम कर दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि अलवर नगर परिषद अलवर का कचरा यहां पर डाल रहा है जिसकी वजह से यहां पर महामारी फैल रही है और हमेशा बदबू आती रहती हैं स्थानीय प्रशासन लोगों से जाम खोलने की अपील कर रहा है लेकिन लोग जाम नहीं खुल रहे हैं।