अलवर कर्मचारियों के अभाव में अस्पताल पर लटके ताले

IMG-20220930-WA0027.jpg

अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के भुनगड़ा अहीर के ऐड पोस्ट पर लटके ताले,राज्य सरकार की नीतियों के साथ आमजन की अनदेखी के चलते।

जाट बहरोड पीएचसी के अंतर्गत आने वाली भुनगड़ा अहीर ऐड पोस्ट पर कर्मचारियों के अभाव में दिन भर ताला लटका रहता है।प्रभारी कर्मचारी विनोदी लाल के मैडिकल अवकाश पर होने व एक कर्मचारी जाट बहरोड पीएचसी में स्टाफ की कमी के कारण पीएचसी प्रभारी के आदेश पर जाट बहरोड पर ड्यूटी लगा दिए जाने के बाद बची एएनएम द्वारा टीकाकरण व अन्य रिपोर्ट जमा कराने के दौरान अस्पताल पर ताला लगा चले जाना आम बात बन गई है। शुक्रवार को भी साढ़े दस बजे अस्पताल पर लटके ताले को देख मरीज भटकते रहे। छुट्टी दिवस नहीं होने के बावजूद अस्पताल के समय में भी लगे ताले को देख आमजन हैरान थे। गौरतलब है कि इन दिनों खेतो में चल रही फसल कटाई को लेकर दिहाड़ी मजदूर अधिक होने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुवा है। ताला लटका देख संवाददाता द्वारा पीएचसी प्रभारी से मामले की सच्चाई जानी तो बताया कि ऐड पोस्ट प्रभारी मेडिकल अवकाश पर है। जबकि एएनएम सुनीता बिना मुझे सूचना दिए अस्पताल रिपॉर्ट देने आने के लिए अस्पताल को ताला लगा आई। भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने के लिए निर्देशित किया गया है। ओपीडी 100 के पार, कमर्चारी का है अभाव जाट बहरोड पीएचसी में मरीज रोजाना 100 से अधिक इलाज पाने पहुंचते है। परंतु अकेले चिकित्सक दिपेश पाराशर के भरोसे सभी व्यवस्थाओं को संभाल पाना चुनोती बना हुवा है। कार्यरत स्टाफ स्थानांतरित कर दिया जाने या ट्रेनिग पर चले जाने से एकेले चिकित्सा प्रभारी के भरोसे चलते अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को समुचित सुविधाएं नहीं मिल पाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।