अलवर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को किया सम्मानित

IMG-20221004-WA0031.jpgअलवर जिले के मुंडावर में स्थानीय विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही मुंडावर विधानसभा क्षेत्र की 4 टीमें जिसमे सोडावास पुरुष टीम वॉलीबॉल में सोडावास महिला टीम वॉलीबॉल में व पिपली महिला टीम खोको में व भानोत महिला टीम कब्बड्डी में विजेता रही विजेता टीमो को सम्मानित कार्यक्रम रखा गया टीमो के सदस्यों के साथ साथ कोच का भी साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। IMG-20221004-WA0032.jpg
विधायक ने कहा कि मुंडावर का नाम प्रदेश में रोशन करने वाली इन चारों टीमो की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इन टीमो को बहुत बहुत बधाई देता हूं विधायक ने चारों टीमो के सदस्यों व टीम के कोच को विधायक व प्रधान द्वारा ट्रैक शूट देने की घोषणा की गयी साथ ही विधायक ने तीनो ग्राम पंचायतों की चारो टीमो को ग्राम पंचायतों के सरपंचों से प्रोत्साहना राशि दिलवाई जिसमे भानोत सरपंच द्वारा 11000 रुपए का सहयोग व सोडावास सरपंच द्वारा 22000 रुपए दोनों टीमो को व पिपली सरपंच द्वारा 15000 की राशि पुरुस्कार के रूप में दी गई विधायक ने चारों टीमो व कोच से कहा कि आगे राज्य स्तरीय पर भी विजेता आने के लिए आज से ही अभ्यास करना शूरू कर दो ज्यादा से ज्यादा मेहनत करो मेहनत करोगे तो मेहनत आपकी विफल नही जाएगी ।