Xiaomi 13 सीरीज लॉन्च से पहले लीक, कैमरे के साथ फीचर्स और बैटरी भी जबरदस्त

in #world2 years ago

Xiaomi 13 सीरीज को इसी साल नवंबर में लॉन्च किए जाने की संभावना है. Xiaomi के इस सीरीज में दो डिवाइस होने की उम्मीद है जिसमें Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को शामिल किया जा सकता है. Xiaomi 13 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जबकि 13 Pro मॉडल एक बड़ा डिवाइस होगा, जैसा कि Xiaomi 12 सीरीज में देखा गया था. वहीं लॉन्च से पहले, Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है.
xiaomi131-1663573748.webp
Xiaomi 13 Pro की लीक हुई इमेज से फोन की कुछ जानकारियां सामने आई हैं, हालांकि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि (Verification of Authentication) अभी तक नहीं हुई है. बता दें कि इस फोन में कर्व्ड किनारों के साथ फाइव-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जैसा कि पिछले साल आए Xiaomi 12 Pro में भी देखने को मिला था. Xiaomi 13 Pro में 6.7 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Xiaomi 13 कोडनेम Fuxi और Nuwa हो सकता है
बता दें कि फोटो से फोन के ऊपर का लुक दिखाई देता है. फोटो में देखा जा सकता है कि "Nuwa" कोडनेम और मॉडल नंबर 2210132C Xiaomi 13 Pro का है. पिछली रिपोर्ट कि माने तो "Fuxi" कोडनेम प्रो मॉडल है. हालांकि, लीक हुई इमेज के आधार पर कहा जा सकता है कि Xiaomi 13 और 13 Pro का कोडनेम Fuxi और Nuwa हो सकता है. वहीं अभी इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया है.
Xiaomi 13 में मिल सकता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
इसमें आप को 3.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो Xiaomi 13 Pro को पावर देता है, अघोषित स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म लगता है. डिवाइस को MIUI 14 फ्लेवर के साथ Android 13 OS पर चलते हुए देखा जा सकता है. इसमें 12 जीबी रैम है और 3 जीबी तक वर्चुअल रैम को सपोर्ट करते देखा गया है.

Xiaomi 13 बैटरी
वहीं अन्य रिपोर्टों में दावा किया गया है कि Xiaomi 13 Pro में पीछे की तरफ तीन 50-मेगापिक्सेल कैमरे लगे होंगे. इसमें सिंगल-सेल बैटरी हो सकती है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.