शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार व व्यवसाय का केंद्र बन रहा गोरखपुर : योगी आदित्यनाथ

in #up2 years ago

IMG-20221201-WA0001.jpgगोरखपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ रोजगार व व्यवसाय के केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां रेडीमेड गारमेंट का हब बनाकर हम रोजगार के अवसर बढ़ा सकते हैं। रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। घर के काम के साथ महिलाएं हर महीने 12 से 15 हजार रुपये की आय कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को गीडा के 33वें स्थापना दिवस पर आयोजित 260 करोड़ की विकास परियोजनाओं व 504 करोड़ का निवेश करने वाली 133 इकाइयों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि एक ऐसा समय था जब यहां कोई निवेश को तैयार नहीं था। 1990 के दशक में यह अपराधियों व उनको संरक्षण देने वालों के आतंक से कोई यहां आना नहीं चाहता था। निवेशक स्वयं एवं पूंजी की सुरक्षा की गारंटी चाहता है। 2017 के बाद अपराधियों व उनको संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई हुई। उनमें डर पैदा हुआ। निवेशकों को सुरक्षा का भरोसा मिला। उसी का नतीजा है कि जितना निवेश 27 साल में नहीं हुआ उससे अधिक 2017 से अब तक हो गया। उन्होंने कहा कि विकास जनसहभागिता से संभव है। गोरखपुर का जो विकास हो रहा है वह लोगों की सहभागिता के कारण है। जाति, मजहब के नाम और बंटे रहेंगे तो विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। 1994 में जब गोरखपुर के विकास की लड़ाई शुरू हुई तभी से यहां के लोग साथ हैं। मुख्यमंत्री ने निवेश के लिए बनाए गए माहौल को विस्तार से बताया। उन्होंने सभी उद्यमियों व व्यवसायियों से फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 104 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास तथा 29 का लोकार्पण किया गया। जन इकाइयों में 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा। सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने स्वागत किया। सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने आभार जताया। संचालन ऋचा पांडेय ने किया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, फतेहबहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेन्द्रपाल सिंह, विमलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, चेम्बर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु अजितसरिया, अश्विनी त्रिपाठी आदि उद्यमी उपस्थित रहे।