पटाखे बेचने और जलाने पर होगी कारवाई !

in #up2 years ago

Polish_20221018_160737222.jpg

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सोमवार को जनपद का वायु प्रदूषण सूचकांक 277 दर्ज किया गया जिसको देखते हुए डीएम महोदय मेधा रुपम ने वायु प्रदूषण आगे और ना बड़े इसको देखते हुऐ पटाखे बेचने और जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर साथ ही तीनों तहसीलों के एसडीएम की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।इसका मतलब साफ है कि जिले की हवा खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। बीते 11 अक्टूबर से लगातार वायु प्रदूषण सूचकांक बढ़ रहा है। जिसके बाद जिले में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के एनसीआर के लिए संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जीआरएपी नियम को लागू कर दिया गया है। इसके अलावा जिले में पटाखों के कारण कोई दुर्घटना ना हो, इसके लिए भी पुलिस प्रशासन को गश्त करने के आदेश भी दे दिए।